#5 अजिंक्य रहाणे का ख़राब फ़ॉर्म
अजिंक्य रहाणे का फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। एक समय टीम के सबसे निरंतर बल्लेबाज और मिस्टर डिपेंडेबल, टेस्ट मैचों में टीम के उपकप्तान रहाणे का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है। उनका अंतिम टेस्ट शतक अक्टूबर 2016 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आया था। इस साल उनका औसत सिर्फ 36.26 का रहा है और पिछली 6 पारियों में तो उन्होंने 5 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 30 रन बनाये हैं। रहाणे भले ही बुरे दौर से गुजर रहे हों लेकिन विदेशों में का उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा दिखाकर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल किया है। घर से बाहर खेले 24 मैचों में रहाणे ने 53.44 की शानदार औसत से 1817 रन बनाये हैं। रहाणे ने पिछले दक्षिण अफ़्रीकी दौरे में भी 2 टेस्ट मैचों में 209 रन बनाये थे। लेखक- स्मित शाह अनुवादक- ऋषिकेश सिंह