भारतीय टीम के अगले साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अहम जानकारी सामने आई है। यह दौरा पहले साल 2018 की शुरुआत में हो रहा था लेकिन अब इस दौरे को आगे करने पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। श्रीलंका बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से यह गुजारिश की है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे को आगे के लिए स्थगित करके श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज को पहले करवाएं। यह त्रिकोणीय सीरीज पहले मार्च में होनी थी लेकिन इस गुजारिश के बाद बीसीसीआई ने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे को आगे कराने पर विचार किया है।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने एक निजी एजेंसी से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर कहा, "दक्षिण अफ्रीका दौरा बना रहेगा। इस दौरे की तारीख आगे-पीछे की जा सकती है लेकिन यह एक पूर्ण दौरा होगा। जहाँ भारत टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी और इस बात पर बीसीसीआई की मुहर लग चुकी है।
भारतीय टीम फ़िलहाल श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे और टी-20 मुकाबले खेलेगी। उसके बाद भारतीय टीम 23 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के साथ एक लम्बे घरेलू दौरे से गुजरेगी, जहाँ वह ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेंगी, तो श्रीलंका के खिलाफ पूर्ण श्रृंखला खेलेगी। बीसीसीआई ने घरेलू दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मुहर लगाई थी लेकिन अब श्रीलंकाई बोर्ड की इंडिपेंडेंस कप की दरख्वास्त के बाद बीसीसीआई ने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे को आगे के लिए स्थगित करने का विचार बनाया है।
श्रींलका के खिलाफ भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है। फ़िलहाल भारतीय टीम ने श्रीलंका को श्रीलंका में 3-0 से टेस्ट सीरीज हरा, उसके बाद 5 वनडे और एक टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। श्रीलंकाई टीम नवम्बर में भारत दौरे पर आएगी, जहाँ वह 3 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी और अब इस खबर के आने के बाद यह दोनों देश त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेंगी, जो साल 2018 की शुरुआत में होना तय मानी जा रही है।