भारतीय दौरा होगा मुश्किलों से भरा: डग ब्रेसवेल

न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ डग ब्रेसवेल का मानना है कि भारतीय दौरे पर जहां पिच से स्पिनरों को मदद मिलती है उनकी टीम को एक बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि साथ ही साथ ब्रेसवेल ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड टीम का रिकॉर्ड उपमहाद्वीपों पर अच्छा रहा है जिससे उनकी टीम को भारतीय दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने प्रेरणा मिलेगी। "भारतीय दौरे से ज्यादा मुश्किल दौरा कोई नहीं है, हालांकि हर नए दौरे पर खिलाड़ी काफी उत्साहित रहते हैं और अपना बेहतर प्रदर्शन देने के लिए भी तैयार रहते हैं": डग ब्रेसवेल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड टीम ने अब भारतीय सरज़मीं का रुख किया है। दक्षिण अफ्रीका में हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 से हारकर न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। हालांकि भारत को उसी की धरती पर हराना आसान नहीं जिसका न्यूजीलैंड टीम को पूरा आभास भी है, टीम के कोच माइक हेसन ने भी खिलाड़ियों को कुछ निर्देश भी दिए हैं और साथ ही साथ भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन से सावधान रहने को भी कहा है। वहीँ दूसरी ओर आशा और निराशा से भरे क्रिकेट के इस दौर में भारतीय टीम भी डुबकी लगा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ और फ्लोरिडा का दौरा किया है। वेस्टइंडीज़ में भारत ने 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली। पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए पर चौथा मैच पूरी तरह बारिश और खराब मैदान की भेंट चढ़ गया। भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था और चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ, इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज़ और फ्लोरिडा दौरे के बाद भारत अपनी होने वाली अगली सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। न्यूजीलैंड के लिए टीम का चुनाव भी संपन्न हो गया है। भारतीय दौरे पर न्यूजीलैंड को 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। टेस्ट सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम की नज़र इस सीरीज़ को जीत कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करने की होगी। भारत इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर काबिज़ है। वहीँ न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत को 5 वनडे मैच की सीरीज़ भी खेलनी है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन का मानना है कि भारतीय टीम ख़ास कर स्पिन गेंदबाज़ अपने घर में बहुत खतरनाक हो जाते हैं जिसका एक बड़ा नमूना दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध देखने को मिला था, हेसन ने बल्लेबाज़ों को हिदायत दी है कि भारतीय स्पिनर से बचना होगा ख़ासकर अश्विन से।