एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान

एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान हो गया है। हरियाणा के ऑलराउंडर हिमांशु राना को टीम का कप्तान चुना गया है जबकि अभिषेक शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। इस साल नवंबर में एशिया कप का आयोजन होगा। अंडर-19 एशिया कप के चौथे संस्करण का आयोजन इस बार मलेशिया में होगा। ये टूर्नामेंट इस बार 9 नवंबर से 20 नवंबर तक खेला जाएगा।हालांकि टीम चयन में चौंकाने वाला फैसला भी हुआ है। शानदार फॉर्म में चल रहे 17 साल के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली है। हाल ही में पृथ्वी शॉ ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। वो सबसे कम उम्र में दिलीप ट्रॉफी में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दिलीप ट्रॉफी के अपने पर्दापण मैच में ही उन्होंने शतक जड़ा। इंडिया रेड के लिए इंडिया ब्लू के खिलाफ उन्होंने 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बावजूद उन्हे एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली। इस बारे में चयनकर्ताओं का मानना है कि पृथ्वी शॉ को अभी रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए। यहां पर आपको ये भी बता दें कि रणजी मैच में पृथ्वी शॉ ने मुंबई के लिए इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जड़ा था। कुछ ही महीनों में न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप होने वाला है। ऐसे में जूनियर टीम के लिए हर एक प्रतियोगिता काफी अहम है। चयनकर्ता और कोच राहुल द्रविड़ निश्चित ही एक कोर टीम बनाने में जुट गए होंगे। कप्तान हिमाशुं राना काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं। पूरी अंडर-19 टीम इस प्रकार है: हिमांशु राना (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), अथर्व तायडे, मनोज कालरा, सलमान खान, अनुज रावत, हार्विक देसाई, रियान पराग, अनुकुल रॉय, शिवा सिंह, तनुश कोटियान, दर्शन नालकंडे, विवेकानंद तिवारी, आदित्य ठाकरे और मनदीप सिंह

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now