ENGU19 vs INDU19: भारत ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 334 रनों के बड़े अंतर से हराया

भारतीय अंडर 19 टीम ने चेस्टरफील्ड में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड अंडर 19 को 334 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। जीत के लिए 498 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम आखिरी दिन सिर्फ 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। बारिश के कारण चौथे दिन खेल काफी देर से शुरू हुआ, लेकिन भारतीय टीम ने जीत का मौका हाथ से नहीं जाने दिया। कमलेश नागरकोटी ने मैच में 10 विकेट लिए और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। भारत ने अब दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन के स्कोर 132/7 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ 31 रन ही बना स्की और मैच गंवा बैठी। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान मैक्स होल्डन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाये। कमलेश के अलावा भारत की तरफ से शिवम मावी और अशोक संधू ने 2-2 और कप्तान हिमांशु राणा ने 1 विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में 519 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 195 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भारत ने 173/6 के स्कोर पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 498 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा। बड़े लक्ष्य के सामने तीसरे ही दिन इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई थी और चौथे दिन मैच शुरू होने के बाद भारत की जीत सिर्फ औपचारिकता ही थी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 31 जुलाई से वॉस्टर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी। स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 519 एवं 173/6 इंग्लैंड अंडर 19: 195 एवं 163