भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम वर्ल्ड की बेहतरीन टीम हैः डब्ल्यू वी रमन

एक तरफ सीनियर क्रिकेट टीम श्रीलंका में कमाल कर रही है तो दूसरी तरफ अंडर-19 क्रिकेट टीम भी जीत के रथ पर सवार है। भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को 5 वनडे और दो टेस्ट मैचो में करारी शिकस्त दी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और बैंगलोर के नेशनल एकेडमी में कोच WV रमन का मानना है कि भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इस वक्त दुनिया की बेहतरीन क्रिकेट टीम है। उन्होंने कहा कि ' भारत में जूनियर क्रिकेट का शायद पूरी दुनिया में सबसे अच्छा है। इसमें अंडर 16 क्रिकेट भी शामिल है' । उन्होंने कहा कि ' इन लड़कों को अच्छी जगहों पर कई तरह के मैच खेलने का मौका मिलता है। सिस्टम से इन्हे पूरी मदद मिलती है। अगर दूसरे देशों के लड़कों से तुलना करें तो भारतीय लड़कों को इसलिए ज्यादा फायदा मिलता है'। अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरु होने में 6 महीने से भी कम का समय बचा है। WV रमन का मानना है कि अन्य देशों की तुलना में भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी ज्यादा तैयार हैं। ज्यादातर युवा जब अंडर-16 या जोनल टीम में खेलते हैं तो वहीं से उनकी स्किल में काफी सुधार आ जाता है। कम उम्र में ही वे एक परिपक्कव खिलाड़ी बन जाते हैं। इसलिए रमन का मानना है कि भारतीय अंडर-19 टीम और टीमों के मुकाबले बेहतर है। अंडर 19- टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी। इसकी वजह से टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही। रमन ने उनके आक्रामक बैटिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पृथ्वी के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है और जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा वो लगातार ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे। अगले साल अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है और भारतीय टीम को फेवरिट माना जा रहा है। भारतीय टीम में गहराई है जिससे वो अलग-अलग परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाने में सक्षम है।

Edited by Staff Editor