स्टार स्पोर्ट्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद को लेकर अपने आप को आईसीसी के साथ जाने लिए कहा है। स्टार के एक अधिकारी ने साफ़ किया है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में नही खेलता है तो वह बीसीसीआई के साथ टूर्नामेंट से नहीं हटेगा। कुछ समय पहले हुई आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई को 13-1 के मत से नए रेवन्यू मॉडल में शामिल होने की लिए कहा गया था। नए रेवन्यू मॉडल के अनुसार बीसीसीआई की आर्थिक आय को 570 मिलियन डॉलर से कम करके 293 मिलियन डॉलर कर दिया गया था।जिसके प्रति बीसीसीआई ने अपनी नाराजगी जताई थी। बीसीसीआई ने इस फैसले को लेकर आईसीसी को पत्र भी लिखा था साथ ही 25 अप्रैल को होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के चयन पर भी रोक लगा दी गई थी। स्टार इंडिया के अधिकारी ने कहा "स्टार ब्रॉडकास्टर राइट्स के 1.9 बिलियन डॉलर का भुगतान आईसीसी को कर चुका है। जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने की अधिकारिक सूचना आईसीसी और बीसीसीआई की तरफ से नही मिली है।" उन्होंने कहा "हमने आईसीसी को मेल के जरिए लिखा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलता है तो वह हर हाल में ब्रॉडकास्टर के समझोते को देखंगे। हम फ़िलहाल इस विवाद पर कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन हमें दोनों तरफ से आधिकरिक सूचना का इंतज़ार है।" आपको बता दें कि स्टार ग्रूप के मालिक रुपर्ट मरडॉक ने आईसीसी के साथ 8 साल के लिए 18 आईसीसी इवेंट्स के ब्रॉडकास्टर राइट्स को खरीदा है। जिसमे 2 वर्ल्ड कप, 2 टी 20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अन्य आईसीसी इवेंट्स शामिल हैं। मेम्बर्स पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट के ऊपर पुर्नविचार करने पर आईसीसी और बीसीसीआई में फिलहाल विवाद चल रहा है। आईसीसी के साथ चल रहे विवाद और भारतीय टीम के खेलने की अटकलों पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस रविवार अहम बैठक बुलाई है।