ENGU19 v INDU19: भारत ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम से एक रन से हराया

इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ ब्रिस्टल में चल रहे चौथे एकदिवसीय में भारत अंडर 19 की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मेजबान टीम को एक रन से पराजित कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 276 रन बनाए, जवाब में 28 ओवर का खेल होने तक भारत ने 4 विकेट पर 151 रन बनाए। मैच में बारिश ने खलल डाला और जब मैच पुनः शुरू होने की तमाम उम्मीदें समाप्त हो गई, तो भारत की टीम मेजबान टीम से एक रन आगे थी और इसी आधार पर टीम इंडिया को जीत मिल गई। भारतीय टीम अब सीरीज में 4-0 से आगे हो गई है और एक वन-डे शेष है। टॉस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड के ओपनर ट्रेवसकिस (50) और बैंक्स (30) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इसके बाद बैंक्स को शिवा सिंह ने बोल्ड कर दिया। कुछ देर बाद हैरी ब्रूक बिना खाता खोले ही शिवा सिंह की गेंद पर देसाई के हाथों लपके गए। इसके बाद ट्रेवसकिस को पृथ्वी शॉ के हाथों शुभमन गिल ने कैच करा मेजबान का स्कोर ३ विकेट पर 97 रन कर दिया। ऑर्गन ने 61 और लैमनबाय ने 50 रनों की उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को 200 से पार पहुंचा दिया। अंतिम ओवेरों में निचले क्रम से मैटी पॉट्स ने 20 गेंदों पर 24 रन की तेज पारी खेल इंग्लैंड को 276 के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंचाया। शिवा सिंह ने 38 रन देकर 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में 21 पर गिरा, उन्हें ब्रूक्स ने प्लोम के हाथों कैच कराया। इसके बाद जैक्स ने देसाई (13) को पगबाधा कर स्कोर २ विकेट पर 58 कर दिया। राधाकृष्णन बिना खाता खोले आउट हो गए तब भारत की स्थिति बेहद खराब हो गई। शुभमन गिल (66) ने अभिषेक शर्मा (45*) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े, गिल के आउट होने के बाद सलमान खान मैदान पर आए। 28 ओवर के बाद बारिश आई तब डकवर्थ लुईस नियम से भारत एक रन आगे था और खेल शुरू नहीं होने पर टीम इंडिया को एक रन से विजेता घोषित कर दिया गया।