ENGU19 v INDU19: भारत ने दूसरे एकदिवसीय में इंग्लैंड को 8 विकेट से बुरी तरह हराया, सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

कैंटरबरी में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत की तरफ से अनुकूल रॉय ने लगातार दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी की और उनके 4 विकेट के कारण मेजबान टीम सिर्फ 175 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम ने मैन ऑफ़ द मैच हिमांशु राणा के 74 रनों की मदद से दो विकेट खोकर 34वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और इंग्लैंड को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और जब 16वें ओवर में स्कोर 84/1 था, तब ये फैसला सही लग रहा रहा था लेकिन यहीं से अनुकूल रॉय और राहुल चाहर ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। अनुकूल ने चार और राहुल चाहर ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को 200 तक भी नहीं पहुंचने दिया। अभिषेक शर्मा ने भी दो विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से लियाम ट्रेवैस्किस ने 35 और टॉम लैमोनबाई ने 30 रनों का योगदान दिया। जवाब में भारत को कप्तान पृथ्वी शॉ और हिमांशु राणा ने सिर्फ 16.4 ओवरों में 110 रनों की जबरदस्त शुरुआत दी और मैच इंग्लैंड के हाथों से काफी दूर जा चुका था। पृथ्वी शॉ ने 48 रनों की तेज़ पारी खेली। इसके बाद हिमांशु राणा ने शुबमन गिल (38*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और जब जीत के लिए पांच रन बाकी थे, तब वो 85 गेंदों में 74 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए। शुबमन गिल ने अभिषेक वर्मा (0*) के साथ टीम को 100 गेंदें शेष रहते हुये जीत तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से विल जैक्स और बेन एलिसन ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 12 अगस्त को होव में खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरा मैच जीतकर ही सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। इससे पहले भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 से हराया था। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड अंडर 19: 175 (लियाम ट्रेवैस्किस 35, अनुकूल रॉय 4/27, राहुल चाहर 3/26) भारत अंडर 19: 177/2 (हिमांशु राणा 74, पृथ्वी शॉ 48)