बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने एशिया कप के लिए अंडर भारत 19 टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय इस टीम का कप्तान पवन शाह को बनाया गया है। एशिया कप अगले महीने 29 सितम्बर से ढाका में शुरू होगा। बीसीसीआई चयन समिति की एक बैठक में टीम का चयन किया गया। भारत की टीम में अनुज रावत और प्रब सिमरन सिंह के रूप में दो विकेटकीपर रहेंगे। पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। वे श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में थे। वहां अर्जुन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। अंडर भारत की टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो श्रीलंका दौरे पर गए थे और प्रदर्शन भी अच्छा किया था। इस टीम के पास तैयारियों के लिहाज से अभी पूरे एक महीने का समय है। टीम चयन के बाद खिलाड़ियों का ध्यान भी ट्रेनिंग और तकनीकी सुधारों की तरफ ही रहेगा। बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप में सभी निगाहें भारतीय टीम पह ही टिकी रहेंगी। भारत ने अंडर 19 विश्वकप में न्यूजीलैंड की धरती पर ट्रॉफी जीती थी। हालांकि अन्य टीमों को भी कमजोर नहीं आँका जा सकता ऐसे में श्रेष्ठ क्रिकेट खेलना ही सबसे सुरक्षित चीज समझी जानी चाहिए। एशिया कप के लिए भारत की टीम पवन शाह, देवदत्त पडीकल, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, यश राठौड़, आयुष बदौनी, नेहाल वधेड़ा प्रब सिमरन सिंह, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, यतिन मांगवानी, मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी, राजेश मोहंती।