India U19 Team Beats Australia 2nd Odi : भारत की अंडर-19 टीम ने पुद्दुचेरी में खेले गए दूसरे यूथ वनडे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम मात्र 176 रन पर ही सिमट गई। जवाब में इंडिया अंडर-19 की टीम ने इस टार्गेट को 22 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज साहिल परख ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए लगभग अकेले दम पर ही टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। रिले किंगसेल ने 29 गेंद पर 15 रन बनाए और एलेक्स ली यंग ने 41 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। कप्तान ओलिवर पीक भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 31 गेंद पर सिर्फ 15 रन ही बना सके। टीम ने एक समय 71 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर में एडिसन शेरिफ ने 61 गेंद पर 39 और क्रिस्टियन होव ने 48 गेंद पर 28 रन बनाकर पारी को संभाला। हालांकि बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए।
टीम का स्कोर एक समय 132/5 था और इसके बाद 176 रन तक पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से लगभग सभी गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की। समर्थ नागराज ने 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद एनान ने भी 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
भारत के सलामी बल्लेबाज ने खेली शतकीय पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। महज 24 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद साहिल परख और अभिज्ञान कुंदू ने नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। साहिर परख ने 75 गेंद पर 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली और अभिज्ञान ने 50 गेंद पर 53 रन बनाए।