एशियन क्रिकेट संघ इमर्जिंग कप में ग्रुप ए के दूसरे मैच में भारत अंडर 23 ने मलेशिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। चटगांव में खेले गए इस मैच में मलेशिया की ओर से निर्धारित 50 ओवर में मिले 163 रनों के जवाब में भारत ने 30 ओवर तथा एक गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आमिर गनी को 27 रन पर तीन विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। इससे पहले टॉस जीतकर भारत अंडर 23 ने मलेशिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उनका यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ, ओपनर बल्लेबाज नोरविरा जैजमी को कनिष्क सेठ ने 4 के निजी योग पर पवेलियन भेजा। इसके बाद फिकरी मकरम को नागरकोटी ने 20 के निजी योग पर पवेलियन भेज दिया। अहमद फैज़ मलेशिया की ओर से तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जिन्हें गनी ने चाहर के हाथों 19 के निजी योग पर कैच करा चलता किया। वीरनदीप सिंह भी नागरकोटी की गेंद पर 9 के निजी योग पर चाहर की गेंद पर पगबाधा हुए। 77 पर चार विकेट खोकर मुश्किल में फंसी मलेशियाई टीम को सैयद अजीज ने कुछ हद तक सहारा प्रदान किया। उन्होंने नगरकोटी की गेंद पर चाहर द्वारा लपके जाने से पहले 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद मलेशिया के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे। निचले क्रम में अब्दुल रशीद ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली तथा टीम को 9 विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया। भारत अंडर 23 की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पंकज और इस्वरन की ताबड़तोड़ साझेदारी की बदौलत पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इसके बाद पंकज 34 रन बनाकर शुकरी रहीम की गेंद पर बोल्ड हो गए। शुभमन गिल और इस्वरन ने रन बनाने जारी रखे। लक्ष्य से थोड़ा पहले इस्वरन 42 के निजी योग पर अब्दुल रशीद की गेंद पर शफीक को कैच थमाकर चलते बने। अंकुश बैंस भी शुकरी रहीम की गेंद पर बोल्ड हुए। गिल ने नाबाद अर्धशतक बनाते हुए भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत के दो मैचों में चार अंक हो गए हैं जबकि मलेशिया ने अभी तक खाता नहीं खोला है। टूर्नामेंट के तीन अन्य मुकाबलों में ग्रुप बी से पाकिस्तान अंडर 23 ने हांगकांग को 328 रन का लक्ष्य देकर 79 रनों पर ढेर कर दिया। इसी ग्रुप के दूसरे मैच में बांग्लादेश अंडर 23 ने नेपाल को 258 रनों का लक्ष्य देकर 174 रनों पर आउट कर दिया। ग्रुप ए के पहले मैच में अंडर 23 ने अफगानिस्तान इमर्जिंग टीम को 321 रनों की चुनती दी, लेकिन वे 285 रनों पर आउट हो गए। संक्षिप्त स्कोर मलेशिया: 163/9 (सैयद 53, आमिर गनी 27/3) भारत अंडर 23: 167/3 (शुभमन गिल 51*, रहीम 42/2)