भारतीय अंडर 19 टीम ने अफगानिस्तान अंडर 19 टीम को लखनऊ में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया। भारत ने पहला, दूसरा और चौथा मुकाबला जीता, तो अफगानिस्तान की टीम ने तीसरा और आखिरी वनडे जीता। भारत अंडर 19 टीम के मानव सुताऱ को सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
पहले वनडे में अफगानिस्तान अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवरों में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसे भारतीय टीम ने 27.4 ओवरों में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यशस्वी जैसवाल (83 गेंदों में 108* रन दो विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे वनडे में अफगानिस्तान अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188-9 का स्कोर बनाया, जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 43वें ओवर में हासिल कर लिया। शाशवत रावत (50 गेंदों में 53 रन) को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे वनडे में भारतीय अंडर 19 टीम 49 ओवरों में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम ने इस स्कोर को 7 विकेट खोकर 47वें ओवर में हासिल कर लिया। अब्दुल रहमान (3 विकेट और 26*रन) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अफगानिस्तान अंडर 19 टीम ने चौथे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों पर ढेर हो गई, जिसे भारतीय टीम ने 28.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर 29वें ओवर में हासिल कर लिया। मानव सुतार (19 रन देकर 5 विकेट को घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पांचवें वनडे में भारतीय अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की टीम ने 48वें ओवर में 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। शफीकुल्लाह गफ्फारी (2 विकेट और 25* रन) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।