भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में शनिवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जॉनी बेयरस्टो (89) व जोस बटलर (43) की पारियों की मदद से स्टंप्स तक 8 विकेट खोकर 268 रन बना लिए थे। पीसीए स्टेडियम पर जारी इस टेस्ट के पहले दिन कई दिलचस्प आंकड़े बने। चलिए नजर डालते हैं: इंग्लैंड ने इस वर्ष चौथे क्रम के लिए 6 बल्लेबाजों को आजमाया। यह किसी भी टीम द्वारा 2016 वर्ष में आजमाए गए बल्लेबाजों की सूची में सर्वाधिक है। मोहाली में इंग्लैंड ने पहली पारी में मोइन अली को चौथे क्रम पर आजमाया। जॉनी बेयरस्टो एक वर्ष में 1300 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड माइकल वॉन के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 2002 में 1481 रन बनाए थे। इस वर्ष जॉनी बेयरस्टो ने 5वें या उससे निचलेक्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 10वीं बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दो ही अन्य खिलाड़ी ऐसा कारनामा करने में कामयाब हुए हैं। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने 2014 में और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंदरपॉल ने 2002 में ऐसा किया था। यह विराट कोहली का कप्तान में रूप में 20वां टेस्ट है। उनके नेतृत्व में टीम में लगातार 20वीं बार बदलाव हुआ। मोहाली में ऋद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल जबकि लोकेश राहुल की जगह करुण नायर को शामिल किया गया। करुण नायर कर्नाटक के 22वें खिलाड़ी बने, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच खेला। कर्नाटक की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी इरापल्ली प्रसन्ना थे। पार्थिव पटेल के आखिरी टेस्ट 2008 में खेलने के बाद से अब तक भारत ने 83 मैच खेले हैं। पार्थिव ने 8 वर्ष और 105 दिन के बाद मैथ खेला जो भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पियूष चावला के नाम था, जिनके दो टेस्ट के बीच का अंतर 49 टेस्ट का था। विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने वापसी से पहले 142 मैच खेले गए। भारतीय टीम ने आखिरी बार मोहाली में 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच गंवाया था। इसके बाद भारत ने यहां 6 मैच जीते जबकि पांच ड्रॉ कराए।