मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज मेजबान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मौजूदा हालात को देखते हुए ये लग रहा है कि भारतीय टीम सीरीज में कल 2-0 से आगे हो जाएगी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाये थे जिसके जवाब में आज भारत ने रविन्द्र जडेजा और जयंत यादव के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 134 रनों की बढ़त ले ली। दूसरी पारी में अश्विन के सामने इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 78/4 का स्कोर उनके लिए खतरे की घंटी है। आइये नज़र डालते हैं पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र: # इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 10वें नंबर पर पहुँच गये हैं। उन्होंने आज स्टीव वॉ के 10927 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा।

Ad
बल्लेबाज मैच रन औसत 100, 50
सचिन तेंदुलकर 200 15921 53.78 51, 68
रिकी पोंटिंग 168 13378 51.85 41, 62
जैक्स कैलिस 166 13289 55.37 45, 58
राहुल द्रविड़ 164 13288 52.31 36, 63
कुमार संगकारा 134 12400 57.40 38, 52
ब्रायन लारा 131 11953 52.88 34, 48
शिवनरेन चन्द्रपॉल 164 11867 51.37 30,66
महेला जयवर्धने 149 11814 49.84 34, 50
एलन बॉर्डर 156 11174 50.56 27, 63
एलिस्टेयर कुक 138 10931 46.91 30, 53

# भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर 7,8 और 9 के बल्लेबाज ने एक ही पारी में अर्धशतक लगाया। मोहाली टेस्ट में अश्विन, जडेजा और जयंत यादव ने ये रिकॉर्ड बनाया। # रविचन्द्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टेयर कुक को सातवीं बार आउट किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एड कोवन को भी ७ बार आउट किया है। # मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए नंबर 1 से 9 की बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी की है। # जॉनी बैर्स्टो ने इस साल विकेट के पीछे टेस्ट क्रिकेट में 68 शिकार किये हैं और ये एक कैलेंडर वर्ष में एक विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार हैं। # रविन्द्र जडेजा ने आज 90 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी। # जयंत यादव की बल्ल्लेबजी औसत फ़िलहाल 113 है, रोहित शर्मा के नाम एक समय 302 का औसत दर्ज था। # भारत के लिए भारत में नंबर 7 से नंबर 11 के बल्लेबाजों ने मिलकर सबसे ज्यादा 221 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया, इससे पहले रिकॉर्ड 220 का था जो इंग्लैंड के ही खिलाफ 1981 के दिल्ली टेस्ट में बना था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications