रांची का रण जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का चौथा मैच टीम इंडिया के कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में बुधवार को हो रहा है। जिसे जीतकर वह एक मैच पहले ही भारत को सीरीज़ पर कब्ज़ा दिलाने से इरादे से उतरेंगे। टीम इंडिया को सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल है, भारत ने धर्मशाला और मोहाली के मुक़ाबले में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली में उन्हें 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब तक तीनों मुक़ाबले 500 किमी की दूरी में ही हुए थे, जबकि चौथा वनडे मोहाली से क़रीब 1500 किमी दूर स्थित रांची में हो रहा है। 26 अक्टूबर को रांची में दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाला मुक़ाबला भारत को जहां सीरीज़ में जीत दिला सकता है, तो न्यूज़ीलैंड के लिए यहां हार उन्हें इस दौरे से ख़ाली हाथ लौटने पर मजबूर कर देगी। टेस्ट सीरीज़ में भी कीवियों को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। रांची का मैदान और माहौल क्रिकेट के लिए बेहतरीन है, धोनी का घरेलू मैदान होने की वजह से उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी। वह भी तब जब माही ने मोहाली में शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। विराट कोहली के लिए भी ये मैदान काफ़ी शानदार रहा है, जहां अब तक विराट कोहली आउट नहीं हुए हैं। प्लेइंग-XI में छेड़छाड़ नहीं बुख़ार की वजह से सुरेश रैना आख़िरी दो मैचों में बाहर हो गए हैं, लिहाज़ा महेंद्र सिंह धोनी शायद ही प्लेइंग-XI में कोई परिवर्तन करने के मूड में होंगे। हार्दिक पांड्य़ा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी अब तक शानदार प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है। वहीं स्पिन विभाग को लेग स्पिनर अमित मिश्रा आगे से लीड कर रहे हैं, धोनी के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का गेंदबाज़ी फ़ॉर्म चिंता का सबब ज़रूर है लेकिन उनकी जगह टीम में जयंत यादव को शामिल किया जाए इसकी संभावना भी कम ही दिखाई दे रही है। रोहित और रहाणे से बड़ी पारी का इंतज़ार भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन सलामी बल्लेबाज़ों का ख़राब फ़ॉर्म चिंता का विषय ज़रूर है। रोहित शर्मा ने अब तक तीन मैचों में महज़ 42 रन बनाए हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे के नाम 3 मैचों में 66 रन हैं। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी का फ़ॉर्म में आना राहत की बात है, 91 गेंदो पर आकर्षक 80 रनों की पारी खेलने वाले माही एक बार फिर नंबर-4 पर खेलने उतर सकते हैं। विराट कोहली का निरंतर फ़ॉर्म और रांची से लगाव भी टीम इंडिया के लिए सुकून की बात है। तो वहीं मनीष पांडे और केदार जाधव फ़िनिशर के रोल में नज़र आएंगे। पिच का पेंच मोहाली की पिच में जहां घांस और उछाल थी, तो रांची की विकेट एक आदर्श भारतीय विकेट के तौर पर मानी जाती है। जहां पिच बिल्कुल सूखी और सपाट होती है, और स्पिनर्स के मददगार। अब तक खेले गए दो वनडे मैचों में भी यही नज़र आया है। जबकि इस मैदान पर हुए एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में आर अश्विन ने 8 रन देकर 4 विकेट झटके थे। मौसम का मिज़ाज रांची का मौसम क्रिकेट के लिए बेहद आदर्श है दिन में 27 से 30 डिग्री सेल्सियस अनुमानित है, जबकि शाम में तापमान 20 डिग्री के आस पास आ सकता है। साथ ही ओस की भी संभावना है, ऐसे में एक बार फिर कप्तान की नज़र टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने पर होगी। रांची और आंकड़े # इस मैदान पर भारत और न्यूज़ीलैंड पहली बार वनडे मुक़ाबले में आमने-सामने होंगे। # रांची के JSCA मैदान में भारत को 3 वनडे में अब तक 2 में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक मुक़ाबला बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था। # विराट कोहली के लिए रांची का JSCA मैदान काफ़ी लकी रहा है, जहां उन्होंने 2 पारियों में 105.36 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। # विराट कोहली इस मैदान पर अब तक आउट नहीं हुए हैं, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने 77 नाबाद रन और श्रीलंका के ख़िलाफ़ 139 रनों की नाबाद पारी खेली थी और दोनों ही बार 'मैन ऑफ़ द मैच' भी रहे थे। इस मैच के पल पल का हाल हिंदी में सिर्फ़ यहां

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications