चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने उतरेगी, तो उनके दिमाग में कुछ रिकॉर्ड जरुर होंगे। भारतीय टीम फिलहाल पांच मैच की सीरीज में 3-0 से आगे है और आखिरी टेस्ट जीतकर टीम सीरीज पर 4-0 से कब्ज़ा करना चाहेगी। अब अगर रिकॉर्ड की बात करें तो जीत से जुड़े दो अनोखे रिकॉर्ड भारतीय टीम इस टेस्ट में बना सकती है। पहला रिकॉर्ड ये है कि भारतीय टीम ने इस साल अभी तक 8 टेस्ट जीते हैं और अगर टीम चेन्नई टेस्ट जीत जाती है तो एक साल में सबसे ज्यादा 9 टेस्ट जीतने का अपना रिकॉर्ड भारतीय टीम बना सकती है। भारत ने इससे पहले 2010 में सबसे ज्यादा 8 टेस्ट जीते थे। इसके अलावा भारत ने 2002, 2004, 2008 और 2013 में 6 टेस्ट जीते थे। 1993 और 2001 में भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई थी। इस साल भारत ने वेस्टइंडीज को चार टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हराया था, उसके बाद मेहमान न्यूजीलैंड का टीम इंडिया ने 3-0 से वाइटवॉश कर दिया था। मौजूदा सीरीज में भारत ने विशाखापट्टनम, मोहाली और मुंबई में इंग्लैंड को हराया और चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल कर टीम एक नया रिकॉर्ड बना सकती है। भारत ने इस साल तीन टेस्ट ड्रॉ भी खेले हैं, जबकि पिछले साल श्रीलंका दौरे के पहले टेस्ट के बाद से भारत कोई भी टेस्ट नहीं हारा है। इसके अलावा जीत का एक रिकॉर्ड भारतीय टीम का इंतज़ार कर रही है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 116 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्हें 24 टेस्ट में जीत हासिल हुई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी 90 टेस्ट मैचों में 24 बार भी हराया है। अगर चेन्नई टेस्ट में भारत मेहमान टीम को हराती है तो इंग्लैंड भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाली टीम बन जाएगी। हालांकि भारत को सबसे ज्यादा 43 बार इंग्लैंड ने ही हराया है। भारत ने इसके अलावा टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को 21, वेस्टइंडीज को 18, श्रीलंका को 16, दक्षिण अफ्रीका को 10, पाकिस्तान को 9, ज़िम्बाब्वे को 7 और बांग्लादेश को 6 बार हराया है। चेन्नई टेस्ट में अगर भारतीय टीम जीतती है, तो ये 507 मैचों में उनकी 136वीं जीत होगी। इसके अलाव भारत ने 157 टेस्ट हारे और 213 मैच ड्रॉ भी करवाए हैं। एक टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टाई भी रहा था।