ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पुणे में खेले गए पहले टेस्ट में 333 रनों से हरा दिया और चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव ओ'कीफ ने मैच में 12 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ढेर कर दिया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय टीम के लिए ये हार एक झटके की तरह है और टीम दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करने के इरादे से उतरेगी। आइये नज़र डालते हैं पुणे टेस्ट के तीसरे और आखिरी दिन बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली की कप्तानी में भारत को भारत में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। भारत में कोहली की कप्तानी में ये 12वां टेस्ट था और उसमें से कोहली ने 9 टेस्ट जीते थे। इसके अलावा भारतीय टीम को 19 टेस्ट मैचों के बाद शिकस्त झेलनी पड़ी है। आखिरी बार भारत को 2015 में श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में हराया था। साथ ही 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के बाद पहली बार भारत को भारत में हार का सामना करना पड़ा है। # ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 11 टेस्ट मैचों के बाद जीत हासिल की। इस दौरान उन्हें 9 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2004 में नागपुर में 342 रनों से हराया था। # रनों के मामले में भारत की ये चौथी सबसे बड़ी हार है। रिकॉर्ड 342 रनों का ही है, जब भारत नागपुर में हारी थी। # ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे पहले भारतीय टीम दो बार (1956 एवं 1960) दोनों पारियों में 150 रनों से पहले ऑल आउट हो गई थी। # 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट तीन दिन में हारने के बाद भारत ने घरेलू जमीन पर पहली बार इतने कम समय में टेस्ट गंवाया। # भारत ने दोनों परियों में मिलाकर सिर्फ 212 रन बनाये और ये भारत में उनका रिकॉर्ड है। इससे पहले 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पूरे टेस्ट में 247 रन बनाये थे। # रविन्द्र जडेजा एक सीजन में 50 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर बने। # स्टीव ओ'कीफ ने मैच में 70 रन देकर 12 विकेट लिए और ये भारत में भारत के खिलाफ दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम (13/106) के नाम है। # विराट कोहली ने इस मैच में कुल 13 रन बनाये और ये भारत में उनकी दोनों पारी मिलाकर सबसे खराब बल्लेबाजी है।