INDvAUS, दूसरा एकदिवसीय: गेंदबाज का तौलिया गिरने की वजह से विराट कोहली को नहीं मिला चौका, डेड घोषित की गई गेंद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि भारतीय टीम को 4 रनों का घाटा हुआ। भारतीय टीम मजबूती से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। कप्तान विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए थे उनकी नजरें जम चुकी थीं। लेकिन 34वें ओवर में चौका लगाने के बाद भी विराट कोहली को चौका नहीं मिला। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एश्टन एगर अपने कोटे का नौवां ओवर करने आए। ये ऑस्ट्रेलियाई पारी का 34वां ओवर था। उन्होंने अपने ओवर की शुरुआत एक फ्लाइटेड गेंद से की जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने मिड विकेट की दिशा में खेलकर रन चुरा लिया। दूसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ डाली जो कि ऑफ स्टंप के बिल्कुल नजदीक से जा रही थी। लेकिन काफी देर से बल्लेबाजी कर रहे कप्तान विराट कोहली ने एक लेट कट या डेलिकेट शॉट खेलकर उसे थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया। कोहली के शॉट की टाइमिंग इतनी बढ़िया थी कि थर्डमैन पर खड़े मार्कस स्टोइनिस डाइव लगाने के बावजूद गेंद को रोक नहीं पाए। गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई। लेकिन फिर भी भारतीय टीम को और कोहली को चौका नहीं मिला। अंपायर ने उस गेंद को डेड बॉल घोषित कर दिया। दरअसल जिस समय एगर गेंद डाल रहे थे, उसी वक्त उनका तौलिया नीचे पिच पर गिर गया। इसकी वजह से अंपायर अनिल चौधरी ने गेंद को डेड करार दिया। कोहली ने शॉट लगाने के बाद पहले तो अंपायर के इशारे पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उन्होंने दोबारा इशारा किया तो कोहली सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए। अब आपको डेड बॉल के नियम बता देते हैं। एमसीसी के नियम 23.4 के अनुसार एक गेंद तभी डेड होती है जब: 1. जब बल्लेबाज स्ट्राइक लेने के लिए तैयार हो रहा हो और किसी शोर या किसी मूवमेंट की वजह से उसका ध्यान भंग हो। 2. जब बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भंग करने की कोशिश की जाए 3. जब गेंद डालने से पहले ही गेंदबाज के हाथ से गेंद छूट जाए