INDvAUS: खिलाड़ियों के बीच 5 दिलचस्प मुकाबले जो देखने लायक होंगे

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मैच में जो प्रदर्शन और तेवर दिखायें, उससे एक बात तो तय है कि भारतीय टीम अगले दो हफ्तों में कठिन चुनौती की उम्मीद कर सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी और गेंदबाज कंगारुओं ने की, उसे देखकर लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कम पहचान वाले खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन उन्हें काफी उम्मीदें दे रहा होगा। आइए नजर डालते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस श्रृंखला में किन-किन खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिल सकती है # 5 एमएस धोनी बनाम नाथन कुल्टर नाइल 7916f-1505300441-800 श्रीलंका की श्रृंखला से पहले जब एमएसके प्रसाद ने एमएस धोनी की क्षमताओं के बारे में सवाल खड़े किए, तो धोनी ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रन भी बनाए और जरुरत के समय अपनी बल्लेबाजी से टीम की नैय्या पार भी लगाई। हालांकि, धोनी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में काफी सारे कंगारु तेज गेंदबाजों का सामना करेंगे। हालिया समय में उनकी मुख्य समस्या गति के खिलाफ रही है, जब भी गेंद शार्ट और तेज़ गति से फेंकी गयी उन्होंने खुद को मु्श्किल में पाया है। इसलिए नाथन कुल्टर नाइल और महेंद्र सिंह धोनी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। कुल्टर नाइल काफी तेजी से गेंदबाजी करते हैं और अपना दिन होने पर विरोधी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। # 4 ग्लेन मैक्सवेल बनाम युजवेंद्र चहल f40bb-1505300487-800 इंडियन प्रीमियर लीग में अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भारत के खिलाफ श्रृंखला में लेग स्पिन के खिलाफ काफी दिक्कत आ सकती है। ऐसे में युजवेंद्र चहल उनके सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। मैक्सवेल ने स्पिन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, जैसा कि इस साल के शुरूआत में रांची में खेले गये पहले टेस्ट शतक से स्पष्ट था, लेकिन जब वह रंगीन कपड़ों में होंगे, तो उनसे उम्मीद और भी बढ़ जाएगी। दूसरी तरफ, चहल, कहीं बेहतर और खतरनाक गेंदबाज़ हो गये हैं और यदि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की मानें तो, उन्हें भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है और इसलिए ये श्रृंखला भी उनके लिए महत्वपूर्ण होगी। # 3 स्टीव स्मिथ बनाम जसप्रीत बुमराह f5bcf-1505300549-800 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की भारत के खिलाफ पिछली 5 पारियों में औसत 66.72 रहा है। पिछले 15 महीनों में तीनों प्रारुपों में उन्होंने भारत के खिलाफ रन बनाए हैं। इस श्रृंखला में भी वो काफी रन बना सकते हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह से उन्हे सावधार रहना होगा। बुमराह ने काफी समय में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह अपने नए और पुराने दोनों गेंदों के साथ विविधता रखते है, इसी वजह से एकदिवसीय क्रिकेट में वो कप्तान कोहली के मुख्य गेंदबाज बन गए हैं हैं । # 2 विराट कोहली बनाम जेम्स फॉकनर 82f01-1505300582-800 भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अपनी भावनाओं को छिपाते नहीं हैं। जब भी इन दोनों का आमना-सामना होगा तो ये एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाने में पीछे नहीं हटेंगे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में मेलबर्न में मैच के दौरान फॉकनर पर छींटाकशी की थी। उन्होंने फॉकनर से कहा था कि 'मैंने आपकी जीवन में काफी पिटाई की है ... बस जाओ और गेंद फ़ेको "। # 1 रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस 48550-1505300617-800 रोहित शर्मा शायद सीमित ओवरों के इस वक्त सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। शीर्ष क्रम में उनकी बल्लेबाजी ना केवल बाकी टीम के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करेगी बल्कि मैच के नतीजे पर भी काफी असर डालेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस और उनके बीच मुकाबला देखने लायक होगा। कमिंस जब से ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आए हैं तब से वो एक अलग तरह के गेंदबाज नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई मैच जिताए हैं। लेखक: मनीष पाठक अनुवादक: राहुल पाण्डे

Edited by Staff Editor