INDvAUS: खिलाड़ियों के बीच 5 दिलचस्प मुकाबले जो देखने लायक होंगे

# 4 ग्लेन मैक्सवेल बनाम युजवेंद्र चहल

f40bb-1505300487-800 इंडियन प्रीमियर लीग में अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भारत के खिलाफ श्रृंखला में लेग स्पिन के खिलाफ काफी दिक्कत आ सकती है। ऐसे में युजवेंद्र चहल उनके सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। मैक्सवेल ने स्पिन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, जैसा कि इस साल के शुरूआत में रांची में खेले गये पहले टेस्ट शतक से स्पष्ट था, लेकिन जब वह रंगीन कपड़ों में होंगे, तो उनसे उम्मीद और भी बढ़ जाएगी। दूसरी तरफ, चहल, कहीं बेहतर और खतरनाक गेंदबाज़ हो गये हैं और यदि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की मानें तो, उन्हें भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है और इसलिए ये श्रृंखला भी उनके लिए महत्वपूर्ण होगी।