चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी
Advertisement
एकदिवसीय सीरीज के समाप्त होने के तुरंत बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। तीनों मैच 7, 10 और 13 अक्टूबर को क्रमशः रांची, गुवाहाटी और हैदराबाद में खेले जायेंगे।
विराट कोहली की अगुआई वाली इस टीम में कई आश्चर्यजनक नाम भी हैं, जिसमें आशीष नेहरा और दिनेश कार्तिक शामिल हैं। आपको पता होगा कि अगला टी20 विश्वकप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला है और उसमें 3 साल से भी कम का समय बचा है और चयनकर्ताओं को उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जिन्हें वो 2020 टी20 विश्वकप में खेलते देखना चाहते हैं।
आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में मौका नहीं मिल पाया:
#5 सुरेश रैना
65 अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले रैना को सीमित ओवरों के खेल का अच्छा खासा अनुभव है। उनका हालिया फॉर्म भले ही पहले के मुकाबले नीचे गया हो लेकिन वो अपने बल्लेबाजी कौशल से मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करा सकते थे।
मध्यक्रम की अनुभवहीनता को देखते हुए बल्लेबाजी का पूरी दबाव ऊपर के तीन बल्लेबाजों पर रहेगा और उनके ऊपर हर मैच में अच्छे रन बनाने की चुनौती भी रहेगी। हर टीम के लिए छोटे प्रारूप के खेल में चौथे क्रम का बल्लेबाज काफी महत्वपूर्ण होता है इसलिए अन्यों के मुकाबले रैना इस स्थान पर ज्यादा सटीक विकल्प हो सकते थे। इसके साथ ही रैना की फील्डिंग और कामचलाऊ गेंदबाजी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती थी।