INDvAUS: 5 खिलाड़ी जिन्हें दुर्भाग्यवश भारतीय टीम में टी20 सीरीज के लिए जगह नहीं मिली

suresh-raina-afp_806x605_41486036780
#4 मोहम्मद शमी
imgmohammed-shami-india-world-t20-2016

इस बात को ध्यान में रखते हुए की अगले टी20 विश्वकप कप तक आशीष नेहरा की उम्र 40 पार हो जायेगी, उनका चयन थोड़ा सोचने को मजबूर करता है। यह भी संभव है कि चयनकर्ता ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों से विदाई देने के लिए ऐसा किया हो। जो भी हो लेकिन इस वजह से एक युवा तेज गेंदबाज को मौका नहीं मिल पाया। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल शार्दुल ठाकुर को बिना पूरा मौका दिए टीम से बाहर कर दिया गया। चयनकर्ता अगर ऐसा सोचते हैं कि ठाकुर छोटे प्रारूप के लिए योग्य नहीं हैं तो अनुभवी मोहम्मद शमी को मौका मिलना चाहिए था। टेस्ट मैचों में टीम के नियमित सदस्य इस 27 वर्षीय को तीनों ही प्रारूपों में टीम के प्रमुख गेंदबाज बनने की पूरी क्षमता है। अभी तक शमी ने सिर्फ 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं जो उसके कद से काफी कम है।