INDvAUS: 5 खिलाड़ी जिन्हें दुर्भाग्यवश भारतीय टीम में टी20 सीरीज के लिए जगह नहीं मिली

suresh-raina-afp_806x605_41486036780
#3 क्रुणाल पांड्या
aecfc-1506884846-800

पठान बन्धुओं की तरह ही पांड्या बन्धुओं में भी क्षमता है की दोनों एक साथ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके। जहाँ हार्दिक लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से तीनों ही प्रारूपों में बड़े खिलाड़ी बनते जा रहे हैं वहीं क्रुणाल को अभी भी राष्ट्रीय टीम में मौका मिलने का इंतजार कर रहे है। अपने छोटे भाई की तरह ही क्रुणाल भी काफी तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास ताबरतोड़ बल्लेबाजी के साथ ही परिस्थिति के अनुरूप खेलने की भी क्षमता ह।. गेंद के साथ भी क्रुणाल काफी कामयाब रहे हैं। आईपीएल में क्रुणाल ने सीमित ओवरों के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने-जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को 4 मौकों पर आउट किया है। मुंबई इंडियन्स का यह खिलाड़ी जरूरत के समय अपना सबसे अच्छा खेल दिखाता है। एकदिवसीय और टी20 दोनों में ही क्रुणाल टीम के लिए तुरुक का इक्का साबित हो सकते हैं।

App download animated image Get the free App now