पंत वर्तमान घरेलू बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी माने जाते हैं। विपक्षी गेंदबाजों पर कभी भी हमला बोलने की क्षमता के साथ ही विकेटकीपिंग में भी लगातार अपना प्रदर्शन निखार रहे हैं। 19 वर्षीय के इस पास देश के लम्बा करियर खेलने की पूरी काबिलियत है। वर्तमान में टीम के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के अंतिम दौर में हैं और चयनकर्ताओं उनके विकल्प की तलाश शुरू करने की जरूरत है। पंत अगर लगातार ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो 2020 टी20 विश्वकप के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते हैं। इस युवा बल्लेबाज के लिए जरूरी है कि भले ही मैच एकादश में मौका नहीं मिले लेकिन उन्हें टीम में शामिल रखना चाहिए, इससे वो अपने आप को घरेलू मैचों से अंतरराष्ट्रीय मैचों के माहौल में ढाल सके। पंत ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ रहेंगे तो उन्हें काफी अनुभव भी प्राप्त होगा।