INDvAUS: 5 ऐसे खिलाड़ी जो दुर्भाग्यवश टीम में जगह नहीं बना पाए

LONDON, UNITED KINGDOM - MAY 30: Dinesh Karthik of India during the ICC Champions Trophy Warm-up match between India and Bangladesh at the Kia Oval on May 30, 2017 in London, England. (Photo by Harry Trump - IDI/IDI via Getty Images)
#4 शार्दुल ठाकुर

thakur

महाराष्ट्र के इस तेज गेंदबाज ने मैदान पर प्रदर्शन के मुकाबले अपनी जर्सी के नंबर से सबका ध्यान अपनी तरफ अधिक खीचा। हालांकि शार्दुल ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गये चौथे एकदिवसीय मैच से अपने करियर की एक अच्छी शुरुआत की। लेकिन अगला मैच उनके हाथ से निकल गया, पर निश्चित रूप से ठाकुर एक लंबी पारी के हकदार थे क्योंकि उनके पास उपयोगी परिस्थितियों में एक अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता थी। इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ता उनके साथ बने रह सकते थे ताकि लंबे समय के लिए उन्हें मैदान पर और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता।