लगातार 2 सीजन से झारखंड का ये युवा स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है, फिर भी नेशनल टीम के लिए उन्हें कॉल का इंतजार है। लगातार चयन ना होने से शाहबाज नदीम थोड़े बहुत निराश भी हैं और उन्होंने ये बात कबूल भी की है। पिछले सीजन में भी नदीम को मौका नहीं मिला था यहां कि रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली। लेकिन रणजी सीजन में 56 विकेट निकालकर उन्होंने चयनकर्ताओं के सामने अपनी मजबूत दावेदारी रखी। फिर भी उन्हें नेशनल टीम में जगह नहीं मिली और इसकी सबसे बड़ी वजह शायद रविंद्र जडेजा के रुप में भारत के पास एक अच्छे ऑलराउंड स्पिनर का होना है। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जडेजा इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन भी किया था। इन सबके बावजूद जिस तरह से शाहबाज नदीम का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन रहा है उसको देखते हुए वो नेशनल टीम में जगह पाने के हकदार हैं। कोच अनिल कुंबले की छत्रछाया में उनकी गेंदबाजी में और निखार आएगा।