प्रियंक पंचाल इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। फिर भी उन्हें भारतीय टीम में अभी तक जगह नहीं मिली है। शायद चयनकर्ता उन्हें थोड़ा और इंतजार कराना चाहते हैं। इस रणजी सीजन में गुजरात की तरफ से खेलते हुए पंचाल ने 10 मैचों 87.33 की शानदार औसत से 5 शतक लगाते हुए 1310 रन बनाए। यही वजह रही कि बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए उन्हें इंडिया ए की टीम में चुना गया। उस मैच में भी पंचाल ने एक और शतक लगाकर अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ तब चयनकर्ताओं ने उनकी जगह अभिनव मुकुंद पर ज्यादा भरोसा जताया। जिस तरह की फॉर्म में प्रिंयक पंचाल इस वक्त हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि आने वाले रणजी सीजन में भी वो धमाकेदार बल्लेबाजी करेंगे और अगर कहीं 20 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने उन्हें खरीद लिया तो अपनी बल्लेबाजी को धार देने का उन्हें एक बड़ा मौका मिला। बहुत सारे प्लेयरों का चयन आईपीएल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर भी होता है।