गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चयन ना होने से सबसे ज्यादा निराश होंगे। इसकी वजह भी है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, वहीं गुजरात की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया था। पार्थिव पटेल ने 65 की औसत के साथ 195 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाया। हालांकि उनकी कीपिंग में थोड़ी बहुत दिक्कत जरुर थी। लेकिन रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किए जाने के बाद पार्थिव को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान कोहली और कोच कुंबले दोनों ने पार्थिव की जमकर तारीफ की थी। ऐसा लगा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी मौका दिया जाएगा। लेकिन पहले 2 टेस्ट के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें पार्थिव का नाम नहीं था। लेखक-मनीष पाठक अनुवादक-सावन गुप्ता