विराट कोहली हमेशा 5 गेंदबाज खिलाने के पक्ष में रहते हैं। हालांकि 5 गेंदबाज खिलाने पर किसी 1 गेंदबाज को ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल पाता। जैसे पुणे टेस्ट में भारतीय टीम ने 182 ओवर गेंदबाज़ी की और इनमें से ईशांत शर्मा को सिर्फ 14 ही ओवर डालने को मिले। लिहाजा 5वें गेंदबाज को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। पुणे टेस्ट में विराट अश्विन, जडेजा और जयंद यादव के रूप में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे थे। अब बेंगलुरु टेस्ट में विराट अपने दो स्पिनर अश्विन और जडेजा के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेंगे क्योंकि स्पनिर्स लंबे स्पैल करवा सकते हैं, ऐसे में तीसरे स्पिनर जयंत को शायद ही दूसरे टेस्ट में मौका मिले। इस स्थिति में विराट के पास करुण नायर को मौका देने का चांस है। वैसे भी करुण के टीम में आने से भारतीय बल्लेबाजी और मजबूत होगी।