अजिंक्य रहाणे के चोट से उबरने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में करूण नायर को टीम से बाहर बैठना पडा। करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शानदार तिहरा शतक जड़ा था। ये करुण के टेस्ट करियर का तीसरा मैच था और उन्होंने नाबाद 303 रन की पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी थी। भारत की तरफ से टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बने थे। हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एकलौते टेस्ट से बाहर रखा गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए वो टीम में तो हैं मगर उन्हें पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला। अच्छे बल्लेबाज होने के साथ- साथ करूण एक अच्छे फील्डर भी हैं। वो स्लिप में अच्छे कैच पकड़ते हैं। लिहाजा बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की स्लिप पोजीशन में एक एलर्ट स्लिप फील्डर की कमी भी पूरी हो जाएगी।