Ad
घरेलू टेस्ट सीजन के बाद टीम इंडिया को विदेशी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड , इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। जिसका मतलब है कि भारत विदेशी धरती पर 7-4 के कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा। ऐसे में बेंगलुरु टेस्ट में कोहली के पास ये मौका है कि इस कॉम्बिनेशन को यहीं पर अपना कर देखें। अब ही ये देखने वाली होगी कि अगर बेंगलुरु टेस्ट में कोहली 4 गेंदबाजों के साथ उतरेंगे, तो किस तरह से इनका इस्तेमाल करेंगे और इस पर उनकी रणनीति क्या रहेगी। 4 गेंदबाजों के साथ उतरना विराट कोहली की कप्तानी का भी टेस्ट होगा ताकि वो कुछ नया ट्राई करें और इसमें कामयाबी हासिल करें। जो कि भविष्य में होने वाली सीरीज में भी मेजबान टीम ते काम आएं।
Edited by Staff Editor