भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज
आशीष नेहरा एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टी20 श्रृंखला से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर खुलकर बात की है।
एक अंग्रेजी अखबार से नेहरा ने कहा कि ' पिछले
आईपीएल सीजन में मैंने अच्छी गेंदबाजी की थी। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने मेरे उस प्रदर्शन पर नजर रखा। मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुझे कोई दिक्कत होगी।
नेहरा ने कहा कि जहां तक उन्हे लगता है खेल के छोटे प्रारुप के लिए उनका शरीर ज्यादा साथ देता है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने को लेकर आश्नस्त हैं।
आशीष नेहरा ने भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर भी बात की और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी की काफी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि बुमराह ने काफी अच्छा खेल दिखाया है और वो टेस्ट क्रिकेट में भी खेल सकते हैं।
अपने भविष्य को लेकर नेहरा ने कहा कि ' वो ज्यादा दूर की नहीं सोच रहे हैं और एक समय में वो केवल एक श्रृंखला के बारे में सोचते हैं। इसलिए इस समय उनका पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला पर है।
आपको बता दें आशीष नेहरा अपने करियर में अभी तक 26 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 7.75 का रहा है और औसत 21 का रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंखला का पहला मैच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से मात दी थी।
भारतीय टीम अपने एकदिवसीय श्रृंखला के फॉर्म को टी20 श्रृंखला में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वहीं आशीष नेहरा के टीम में आ जाने से टीम के गेंदबाजी और मजबूत हुई है। नेहरा को काफी अनुभव है और वो भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Published 04 Oct 2017, 10:07 IST