INDvAUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खाने को लेकर नाराजगी जाहिर की

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एकदिवसीय को लेकर बंगाल क्रिकेट संघ पहले से ही बारिश के कारण मुश्किल में था। इसके बाद उन्हें एक और परेशानी का सामना करना पड़ा, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खाने को लेकर शिकायत की। कंगारू खिलाड़ियों के अनुसार पूरी तरह भुना हुआ चिकन उन्हें नहीं परोसा गया था।

एक समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को उचित तापमान पर पका हुआ चिकन नहीं मिला था। टीम के खिलाड़ियों को जब पता चला कि निर्धारित तापमान 73 डिग्री सेल्सियस पर चिकन नहीं पका हुआ है, तो वे नाराज हो गए। कंगारू खिलाड़ी पहले ही अपनी जरूरतों के बारे में बता चुके थे लेकिन ऐसा नहीं होने पर उनकी नाराजगी सामने आई।

गौरतलब है कि किसी भी शहर में मैच होने से पहले आयोजक क्रिकेट संघ को टीम के हवाई समय से लेकर होटल और प्रैक्टिस सेशन तक की तमाम जानकारियां बता दी जाती है। बीसीसीआई ने बंगाल क्रिकेट संघ को भी ऑस्ट्रेलिया के कार्य्रकम के बारे में बता दिया था। इसके अलावा हर खिलाड़ी की प्रत्य्रेक दिन की आवश्यकता के बारे में बताया जाता है। इसमें खाना भी मुख्य तौर पर होता है।

इससे पहले बंगाल क्रिकेट संघ के लिए मैच शुरू कराना एक चुनौती बन गया था। लगातर हो रही बारिश के बीच कुछ भी करना संभव नहीं लग रहा था। खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन को बाहर कराने की बजाय इनडोर कर दिया गया था।

इससे पहले चेन्नई में हुए पहले एकदिवसीय मैच में भी बारिश ने खलल डाला था और ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान ओवर घटाकर लक्ष्य छोटा कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की खाने को लेकर जाहिर की गई नाराजगी पर बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ को गौर करना चाहिए। व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आने वाले मैचों के लिए पहले से ही शानदार मेहमाननवाजी इस टीम की करने का प्रयास करना चाहिए। आशा भी है कि आगे कंगारूओं को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।