पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इशांत शर्मा और जयंत यादव को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करे। 54 वर्षीय अजहर चाहते हैं कि जयंत की जगह तिहरा शतक ज़माने वाले करुण नायर को मौका दिया जाए जबकि तेज गेंदबाज इशांत की जगह भुवनेश्वर कुमार को आजमाया जाए क्योंकि उनकी गेंद भारतीय पिचों पर काफी स्विंग होती है। अजहरुद्दीन ने कहा, 'बल्लेबाजी क्रम के पतन से टीम बैकफुट पर चली जाती है। मैं नहीं कह रहा कि सीरीज हार गए हैं, लेकिन एक को विकेट को समझने की जरुरत है। मुझे लगता है कि चिन्नास्वामी में पुणे जैसा टर्न मौजूद नहीं होगा। इसलिए मुझे लगता है कि इशांत शर्मा और जयंत यादव को अगले मैच में बाहर बैठाना सही होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखते हुए मेरा मानना है कि अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देना चाहिए और करुण नायर ऐसे में उपयुक्त विकल्प हैं। उन्हें जयंत यादव की जगह मौका देना चाहिए। और जिस तरह की पिचों पर हम खेल रहे हैं, इशांत की बैक ऑफ़ द लेंथ की गेंदबाजी कारगर साबित नहीं होगी। इसलिए स्विंग गेंदबाज को मौका देना चाहिए, जिसके लिए भुवनेश्वर कुमार सही विकल्प होंगे।' टर्न के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को संघर्ष को देखते हुए भारत ने उनका स्वागत उस पिच पर किया जहां काफी टर्न मौजूद था। हालांकि, मेजबान टीम खुद ही बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ के फिरकी के जाल में उलझ गई और 333 रन के विशाल अंतर से मैच गंवा बैठी। जहां सुनील गावस्कर ने पुणे की हार को भारत की सबसे ख़राब हार बताया वहीं सौरव गांगुली ने घोषणा करते हुए कहा कि मेजबान टीम अब स्पिन पिचों पर खेलने में घबराएगी। शनिवार से बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारतीय टीम पहले टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 105 व 107 रन पर ऑलआउट हुई थी और इसे देखते हुए वह अतिरिक्त बल्लेबाज को अपनाना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ज़माने वाले करुण नायर को अंतिम एकादश में मौका मिलना लगभग तय नजर आ रहा है।