ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए कहा कि धर्मशाला में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का भारतीय कप्तान को निशाना बनाना दुखद है। बता दें कि मौजूदा सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन नहीं रहा है और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने 28 वर्षीय क्रिकेटर को निशाना बनाते हुए उन पर कई आरोप लगाए हैं। विराट कोहली पर लगाए गए आरोपों के संबंध में बात करते हुए पुजारा ने कहा, 'मेरे ख्याल से ऐसी टिपण्णी सुनना बेहद दुखद है। हम विराट का पूरी तरह समर्थन करते हैं और वह खेल के महान दूतों में से एक हैं। मेरे ख्याल से ध्यान अब कही और लगाया जा रहा है जो नहीं होना चाहिए था। हमारा ध्यान किसी और बात पर ध्यान देने के बजाय अगले मैच पर टिका है।' पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2016/17 की अनुबंध राशी में पुजारा को ग्रेड 'ए' में शामिल किया है। अब उन्हें इस वर्ष 2 करोड़ रुपए मिलेंगे। पुजारा ने इस पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह इससे बेहद खुश है, लेकिन साथ ही कहा कि फ़िलहाल उनका पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक टेस्ट पर टिका है। यह भी पढ़ें : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का मज़ाक उड़ाया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट धर्मशाला में 25 मार्च से शुरू होगा। दोनों टीमें फ़िलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में संपन्न पहले टेस्ट को 333 रन के विशाल अंतर से जीता जबकि भारत ने जबर्दस्त वापसी करते हुए बैंगलोर में खेले गए दूसरे टेस्ट में 75 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी की। रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट नाटकीय मोड़ के बाद ड्रॉ रहा। हाल ही में डेली टेलीग्राफ ने कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रम्प से की थी जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने भारतीय कप्तान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें सॉरी लिखते आता होगा। यह भी पढ़ें : विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से तुलना की मौजूदा सीरीज में भारतीय कप्तान ने भले ही एक भी अर्धशतक नहीं जमाया हो, लेकिन वह लगातार सुर्ख़ियों में बने रहे। पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के DRS मामले पर तीखा बयान दिया और इसके बाद कंधे की चोट के कारण वह चर्चाओं का केंद्र बने रहे। भारतीय टीम का लक्ष्य अब धर्मशाला में होने वाले चौथे टेस्ट को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा करना होगा।