INDvAUS: एकदिवसीय सीरीज की सर्वश्रेष्ठ एकादश

Rahul
c1ee1-1505563758-800

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ चेन्नई वनडे से हो चुका है। भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से यह मुकाबला 26 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले के हीरो भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (83 रन और 2 विकेट) और अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (79 रन) रहे। भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले हमेशा से ही कड़े मुकाबले रहे और इस बार भी यह सीरीज दोनों देशों के बीच अहम होने वाली है। इस सीरीज को विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच की जोरदार टक्कर माना जा रहा है। भारत ने अपनी पिछली सीरीज वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ जीती, तो ऑस्ट्रलियाई टीम ने भी साल 2016 की शुरुआत में भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 4-1 से सीरीज जीती थी। दोनों टीमों के ख़िलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ बनी बेहतरीन एकादश पर भी नजर डाली जाए, तो यह टीम भी विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बनी सर्वश्रेष्ठ एकादश पर एक नजर : सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत में 100 से अधिक आईपीएल मुकाबलों में हिस्सा लिया लेकिन चेन्नई वनडे भारत में उनका पहला वनडे मैच था। आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज वॉर्नर इस सीरीज के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं। डेविड वॉर्नर का साथ इस टीम में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा होंगे। पिछले 10 मैचों में रोहित ने भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, उनके साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सीरीज से बाहर होने पर सलामी बल्लेबाज का दारोमदार उनके कंधो पर आ गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मिलाकर बनी बेहतरीन एकादश के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा होंगे। Australia v India - Game 1 मध्यक्रम Sri Lanka v India - 5th ODI cricket match भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ इस टीम के मध्यक्रम को संभालते हुए नजर आयेंगे। विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म विश्व के सभी खिलाड़ियों के फॉर्म से बेहतरीन दिख रहा है। हाल ही में उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30 शतक लगा कर एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। क्रिकेट के प्रति उनका जूनून मैदान में बल्लेबाजी के दौरान दिखता है। उनका साथ इस टीम में ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ देते हुए नजर आयेंगे। स्मिथ ने अपने आप को पिछले कई सालों से एक शानदार बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है। वह मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन टेस्ट के मुकाबले एकदिवसीय में अच्छा नहीं रहा है लेकिन हाल ही में वह भी वनडे मैचों में शानदार फॉर्म में है। कोहली और स्मिथ के बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी का जिम्मा दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम के बल्लेबाज एमएस धोनी के हाथों में होगा। श्रीलंका दौरे पर धोनी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और वह इस टीम में एक फिनिशर के रूप में भी नजर आ सकते हैं। India Australia Cricket ऑलराउंडर Indian cricket player Hardik Pandya bats during the first one-day international cricket match between India and Australia in Chennai, India, Sunday, Sept. 17, 2017. (AP Photo/Rajanish Kakade) भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर की सूची में ग्लेन मैक्सवेल का नाम सबसे ऊपर है और साथ ही भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपनी काबिलियत के जरिए इस टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए मौजूद हैं। मैक्सवेल और पांड्या को बल्लेबाजी में ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में पहचाना जाता है साथ ही दोनों की गेंदबाजी भी टीम के लिए किफायती साबित होती है। मैक्सवेल स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं, तो हार्दिक मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। ग्लेन मैक्सवेल और हार्दिक पांड्या इस सीरीज में सबसे उम्दा ऑलराउंडर ख़िलाड़ी हैं। DJ8JnJJWAAAwSxg स्पिन गेंदबाज adam-zampa_zucfvrvkta4c186kfea8ak16h स्पिन गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज एडम ज़ाम्पा का प्रदर्शन आईपीएल के दौरान भारत में उम्दा रहा। एक लेग स्पिनर की भूमिका में यह ख़िलाड़ी भारतीय परिस्थिति में सबसे उम्दा स्पिन गेंदबाज है और इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाज का जिम्मा भी उन्हीं की फिरकी पर निर्भर है। तेज गेंदबाज BhuvneshwarKumar_AP भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कुल्टर-नाइल इस टीम के तेज गेंदबाज होंगे। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पुरानी लय को फिर से पिछले कुछ मुकाबलों में पकड़ा है। उनकी स्विंग गेंदबाजी एक बार फिर से देखने को मिल रही है, साथ ही आईपीएल के में किये बेहतरीन प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अधिक देखने को मिला है। भुवी का साथ वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह देते हुए नजर आयेंगे। श्रीलंकाई दौरे पर बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया था। CRICKET-SRI-IND भुवी और बुमराह के साथ इस टीम में तेज गेंदबाजी का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल होंगे। कुल्टर-नाइल ने अपने प्रदर्शन से आईपीएल और कुछ सालो से ऑस्ट्रेलिया के लिए भी उम्दा प्रदर्शन किया है। वह अधिक गति के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं और नई गेंद से उनको गेंदबाजी करने में काफी मदद भी मिलती है। भुवी की स्विंग और बुमराह के गति बदलाव के साथ कुल्टर-नाइल की तेज गेंदबाजी किसी भी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी ला सकती है। पहले एकदिवसीय में भी भारत के खिलाफ उन्होंने शुरूआती तीन विकेट लिए थे।

Edited by Staff Editor