भारत के खिलाफ 25 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने विराट कोहली को लेकर अपनी मज़ाकिय प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। जब ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी से पूछा गया कि क्या विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को क्षमा करेंगे, तो इसके बाद उन्होंने इस सवाल पर चुटकी ली और मजाकिय उत्तर दे डाला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो चेनल Fiveaa के हवाले से कहा "देखिये, मुझे भरोसा नहीं है कि विराट कोहली को "सॉरी" शब्द का मतलब पता होगा, शायद वे इसको बोलना भी नहीं जानते होंगे" इसके बाद उन्होंने कहा " इस सीरीज के बाद उम्मीद है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी मेल-मिलाप के साथ रहेंगे और एक दूसरे के बीच रहकर बात भी करेंगे और हँसेंगे भी" "मैं जानता हूँ कि वे सभी खिलाड़ी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के संस्करण में साथ रहने वाले हैं और एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करने वाले हैं": जेम्स सदरलैंड इसके बाद उन्होंने बताया "इसलिए मुझे भरोसा है कि अगर यह धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान भी नहीं हुआ तो यह आईपीएल में ज़रूर होगा" आपको बता दें कि रांची टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को चोट लगने के बाद बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने उनका मजाक बनाया था। इसके बाद क्रिकेट जगत में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई थी। इसके जवाब में विराट कोहली ने भी मेहमान टीम की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के आउट होने पर उसी तरह उनका मजाक बनाया था। गौरतलब है कि ऐसी ही कुछ घटनाएं वर्तमान टेस्ट सीरीज के दौरान पहले ही देखी जा चुकी हैं, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मैदान पर टकरा चुके हैं। जिसके बाद मौजूदा सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बड़ी गरमा-गर्मी का माहोल बना हुआ है।