INDvAUS: पांचवें एकदिवसीय में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने नागपुर में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 4-1 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के 242/9 के जवाब में भारत ने मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा के बेहतरीन 125 रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। जीत के साथ भारत ने आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। आइये नज़र डालते हैं आखिरी मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # रोहित शर्मा ने अपने 168वें मैच के 162वीं पारी में 6000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले भारत के नौवें बल्लेबाज बने। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 42वीं पारी में 2000 रन भी पूरे किये और इस मामले में सौरव गांगुली (45) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके साथ ही रोहित ने अपना 14वां शतक भी लगाया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका छठा शतक था। # रोहित से तीसरी बार लगातार तीन मैचों में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। # ऑस्ट्रेलिया को पहली भारतीय उपमहाद्वीप की किसी टीम ने एकदिवसीय सीरीज के 4 मैचों में हराया। # रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर 83 पारियों में 4000 रन पूरे किये और उनसे तेज़ ये रिकॉर्ड सिर्फ हाशिम अमला (79) ने बनाया है। # रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए लगातार तीसरे मैच में शतकीय साझेदारी की। भारत की तरफ से इस साल आठ शतकीय साझेदारी बन चुकी है और 2002 एवं 2007 में बने सात शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड टूट गया। # अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार मैचों में चौथा अर्धशतक लगाया। उनसे पहले भारत से ये रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम है। # अजिंक्य रहाणे ने अपनी पिछली 11 पारियों में सात अर्धशतक और एक शतक लगाया है। # ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपना 50वां मैच गंवाया और इससे ज्यादा मैच वो और किसी देश में नहीं हारे हैं। # 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद पहली बार विराट कोहली ने किसी सीरीज में शतक नहीं लगाया।