5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो एकदिवसीय मैचों में मौका मिलना चाहिए

Rishabh-Pant
#4 क्रुणाल पांड्या
krunal-pandya-m

यह चौंकाने वाली बात लगती है कि मुम्बई इंडियंस के लिए पीछे 2 आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी क्रुणाल ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। क्रिकेट के जानकार क्रुणाल को हार्दिक से ज्यादा प्रतिभावान मानते हैं लेकिन फिर भी वो अभी तक भारतीय टीम से दूर ही हैं। क्रुणाल बल्ले और गेंद दोनों से एक जैसा प्रदर्शन करते है। बल्लेबाजी के दौरान वह पहले विकेट पर नज़र जमाते हैं फिर गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। अभी तक खेले 17 लिस्ट ए मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 90 से ऊपर है, वहीं टी 20 में यह 152.59 पर पहुंच जाता है। आईपीएल में क्रुणाल साझेदारी तोड़ने वाले गेंदबाज के रूप में प्रयोग किये जाते हैं। टी-20 के दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज एवी डिविलियर्स को क्रुणाल में 4 पारियों में 4 बार आउट किया है। हाल ही में वो भारत 'ए' के टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे जहाँ एक मैच में उन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम में ज्यादातर बल्लेबाज दायें हाथ के हैं जिस वजह से क्रुणाल की बाहर निकलती गेंद उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।