ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का भारतीय कप्तान विराट कोहली से पहले भी विवाद हुआ है। अब भारतीय कप्तान की चुटकी लेते हुए जॉनसन ने कहा कि कोहली 'निराश' हैं और रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान को अपनी आक्रमकता को नियंत्रित करने की जरुरत है। फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू में लिखे अपने ब्लॉग (स्तंभ) में जॉनसन ने लिखा, 'विराट काफी जुनूनी हैं, लेकिन मेरा मानना है कि वह निराश हैं क्योंकि रन नहीं बना पा रहे हैं। वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करके ख़ुशी जाहिर करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको यह भावना मैच के बीच में बदलती हुई दिखी होगी जब भारतीय टीम मैच पर पकड़ बना चुकी थी।' जॉनसन और कोहली अधिकांश जब भी एक-दूसरे के सामने आए हैं तब दोनों के बीच बहस हुई है। 2014 में मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान कोहली ने जॉनसन की एक गेंद पर दमदार डिफेंस किया था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने गेंद पकड़कर स्टंप्स की तरफ फेंका। उन्होंने कोहली की पीठ पर वह थ्रो किया। भारतीय बल्लेबाज ने उस पारी में 169 रन बनाए और दिन का खेल ख़त्म होने के बाद कोहली ने जॉनसन पर विरोधी खिलाड़ी का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जल्द ही अपना बचाव करते हुए कहा कि वह स्टंप्स की तरफ गेंद फेंक रहे थे। स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया टीम क्रिकेट के इतिहास में भारत का दौरा करने वाली सबसे कमजोर टीमों में से एक मानी जा रही थी और कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि भारतीय टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। हालंकि, मेहमान टीम ने अपने आलोचकों को शांत करते हुए पहला टेस्ट 333 रन के विशाल अंतर से जीता। बहरहाल, भारतीय टीम ने बैंगलोर टेस्ट में जबर्दस्त वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। हालांकि, कोहली अच्छे फॉर्म में नहीं है, जो भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है। भारतीय कप्तान दो मर्तबा बिना शॉट खेले आउट हो गए। विराट ने चार पारियों में 40 रन लिए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज जॉनसन का मानना है कि फॉर्म गंवाने के कारण कोहली निराश हैं और इसी वजह से आक्रामक विवादों में शामिल हो रहे हैं। हालांकि, जॉनसन ने विराट को आक्रमकता पर काबू रखने की सलाह दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में तीसरा टेस्ट 16 मार्च से शुरू होगा। दोनों टीमों की कोशिश सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी।