हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन को लेकर भाई क्रुणाल पांड्या ने जताई ख़ुशी

Rahul

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त देकर अपने आप को वनडे में नंबर एक टीम के तौर पर स्थापित किया है। सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी और कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी में, तो गेंदबाजी में बुमराह, भुवनेश्वर और युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का प्रदर्शन देखने योग्य रहा लेकिन इस सीरीज में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अपने ऑलराउंड खेल से सबसे उम्दा प्रदर्शन हार्दिक पांड्या का रहा, उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया। क्रिकेट जगत से उन्हें अलग अलग तरह की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही थी लेकिन उनके साथी क्रिकेटर और बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने भी उन्हें अलग तरह से इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। कुर्णाल पांड्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से छोटे भाई के दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए लिखा, "भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले हार्दिक ने मुझसे कहा था कि वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे और अब मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ कि उन्होंने ऐसा किया और शानदार किया।" अपने भाई के प्रदर्शन को लेकर क्रुणाल ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की। दोनों भाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।

हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने पर कप्तान कोहली से भी तारीफ मिली और क्रिकेट जगत में उनकी तुलना भारत के महान ऑलराउंडर रहे पूर्व कप्तान कपिल देव से की जाने लगी है। हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाये, तो गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किये। हार्दिक के सामने इस तरह का अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में होगी।

Edited by Staff Editor