INDvAUS: पहले एकदिवसीय के लिए भारत की संभावित एकादश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत के शिखर धवन और रविन्द्र अक्षर पटेल अलग-अलग कारणों से टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में सभी की निगाहें इस ओर है कि पहले मैच में भारतीय टीम के अंतिम ग्यारह खिलाड़ी कौन से होंगे। बात ओपनरों की करें तो एक स्थान रोहित शर्मा के लिए तय है, दूसरी तरफ कप्तान विराट कोहली ने यह संकेत दिया था कि शिखर धवन के जाने के बाद ऊपरी क्रम में अजिंक्य रहाणे को खिलाया जाएगा। दूसरे ओपनर बल्लेबाज रहाणे होंगे। तीसरे नम्बर के लिए कहीं कोई शंका नहीं दिख रही, इस पर कप्तान विराट कोहली का बल्ला खूब गरज रहा है और ताजा उदहारण श्रीलंका का भारत दौरा है। केएल राहुल भी इस टीम में है इसलिए चौथे स्थान पर उन्हें और पांचवें नम्बर पर मनीष पांडे को देखा जा सकता है। छठे स्थान के लिए महेंद्र सिंह धोनी की किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। स्पिन विभाग में अक्षर पटेल के जाने के बाद जडेजा या कुलदीप यादव में से कोई एक या दोनों को देखा जा सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, ऐसे में इन दोनों में से उमेश यादव के खेलने के आसार ज्यादा नजर आते हैं। जसप्रीत बुमराह के स्थान को लेकर कहीं कोई संशय नहीं होना चाहिए, उनका प्रदर्शन श्रीलंका में भी बेहद शानदार रहा था और यॉर्कर का किंग भी उन्हें माना जाता है और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या भी रहेंगे। भारत की संभावित एकादश रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, केएल राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव