INDvAUS: दूसरे एकदिवसीय के लिए भारत की संभावित एकादश

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेला जायेगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 26 रनों से पटखनी देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम की निगाहें कोलकाता वनडे को जीत कर 2-0 की बढ़त बनाने की तरफ होगी।

चेन्नई वनडे में टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी का मोर्चा सम्भालते हुए टीम को 281 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। बारिश के कारण मैच को 21 ओवर का कर दिया गया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रलियाई टीम 21 ओवर में 137 ही बना सकी और D/L मेथड के जरिए मिले 164 रनों के लक्ष्य से 26 रन दूर रह गई। भारत ने यह मुकाबला बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 26 रनों से अपने नाम किया।

कोलकाता में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित एकादश पर एक नजर :

शिखर धवन के अनुपस्थिति में चेन्नई वनडे में अजिंक्य रहाणे को भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप मौका दिया गया लेकिन वह इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे। इसलिए टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ दूसरे मैच में मैदान में उतर सकती है। सलामी बल्लेबाजी के साथ विराट कोहली अपने सुनिश्चित स्थान नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आयेंगे। मध्यक्रम के लिए टीम का भरोसा मनीष पांडे पर एक बार फिर से होगा साथ ही उनके बाद पहले वनडे मैच के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी होंगे।

निचले क्रम में केदार जाधव के साथ पहले मैच के मैन ऑफ़ द मैच रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में अपनी भूमिका निभाएंगे। स्पिन विभाग में चेन्नई वनडे में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन उम्दा रहा। इसलिए वह अपनी फिरकी का जादू एक बार फिर से कोलकाता में दिखाते हुए नजर आयेंगे। तेज गेंदबाजी में पिछले कुछ वनडे से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह कोलकाता वनडे में भी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

भारत की संभावित एकादश

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी,केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.

Edited by Staff Editor