INDvAUS: तीसरे वन-डे के लिए भारत की संभावित एकादश

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम पर तीसरा वन-डे खेलने के लिए रविवार को आमने-सामने होगी। पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर मेहमान टीम पर पूरी तरह से दबाव बनाने का काम किया है। दोनों मैचों में भारत का टीम समन्वय और खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। तीसरे वन-डे में भारतीय टीम कोलकाता में खेली एकादश के साथ ही जा सकते हैं।

ओपनर बल्लेबाजों की बात की जाए, तो पिछले मैच में शानदार अर्धशतक बनाकर फॉर्म में वापसी का संकेत देने वाले अजिंक्य रहाणे इस बार फिर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते हैं। तीसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मेहमान गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुए थे। उनका स्थान फिक्स है।

मनीष पांडे अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन कोलकाता में उनका बल्ला कुछ अधिक नहीं बोला। चौथे स्थान पर एक बार फिर विराट कोहली उनको लेकर ही जाना चाहेंगे, ऐसे में केएल राहुल को फिर से बाहर बैठना पड़ेगा। पाचवें स्थान पर केदार जाधव को मौका मिलना तय नजर आ रहा है। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का स्थान फिक्स है और उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए एक संजीवनी का काम करती है।

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि दो तेज गेंदबाजों के बाद पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं। रविन्द्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में शामिल करने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाजी क्रम की बात करें, तो कोलकाता में स्विंग से विपक्षी खेमे को परेशान करने वाले भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह की जोड़ी रहेगी।

स्पिनरों में कलाई के जादूगर और हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शानदार प्रदर्शन का इनाम फिर से देते हुए इंदौर में भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाना तय नजर आ रहा है।

भारत की संभावित एकादश

रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।