INDvAUS T20: तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश

जून में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद पहली बार भारतीय टीम आज किसी मुकाबले में थोड़ा दबाव के साथ उतरेगी। क्योंकि अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 में भारतीय टीम हारती है तो उसे सीरीज गंवानी पड़ सकती है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जेसन बेहरनडॉर्फ की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली थी। ऐसे में हैदराबाद में आज होने वाला मैच निर्णायक मैच होगा। आज जो भी टीम जीतेगी श्रृंखला उसके नाम होगी। हालांकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी मजबूत लग रही है लेकिन दूसरे टी20 में कंगारुओं ने पलटवार करके दिखा दिया कि भारतीय टीम उसे कमजोर समझने की भूल ना करे। ऐसे में भारतीय टीम आज अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। इसलिए आज के मैच में टीम में बदलाव हो सकते हैं। सलामी बल्लेबाजी की अगर बात करें तो रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ही मैदान पर नजर आ सकती है। दोनों अनुभवी बल्लेबाज हैं और अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वहीं केदार जाधव की जगह आज के मैच में के एल राहुल को मौका दिया जा सकता है। केदार जाधव के पास दूसरे मैच में बढ़िया मौका था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में आज के एल राहुल को आजमाया जा सकता है जो कि टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मनीष पांडेय को टीम से बाहर करने की संभावना कम ही है। क्योंकि एक अच्छे बल्लेबाज के साथ वो फील्डर भी काफी बेहतरीन हैं। दूसरे टी20 में उन्होंने काफी अच्छी फील्डिंग की थी। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। पहले दो मैचों में उन्हे खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह की जगह संन्यास का ऐलान कर चुके आशीष नेहरा को टीम में शामिल किया जा सकता है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच शाम 7 बजे से मुकाबला शुरु होगा। संभावित टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, मनीष पांडेय, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा।