INDvAUS: पिच क्यूरेटर ने कहा, इंदौर की पिच स्पिनरों की मददगार होगी

पहले दो एकदिवसीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदों पर घुमाने के बाद अब युवा गेंदबाजों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के लिए एक और अच्छी खबर आई है। इंदौर का होल्कर स्टेडियम जहां आज तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा वो स्पिन गेंदबाजों की मददगार होगी। पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि पिच पर काफी ज्यादा रन बनेंगे लेकिन साथ ही इस पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिच टूटेगी नहीं, इसलिए यहां पर कलाई वाले स्पिनर सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहेंगे। चौहान ने कहा कि 'हमने काली मिट्टी का प्रयोग किया है जो कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से मंगाई गई है। इस मौसम में ये टूटेगी नहीं और ज्यादा सूखेगी भी नहीं। पानी को सोखने की क्षमता इसमें है, लेकिन ये कलाई वाले स्पिनरों को ज्यादा मदद करेगी। हमारी रणजी टीमों ने इस पिच पर दो दिवसीय मैच खेला था। दोनों ही दिन पूरे 90 ओवर फेंके गए और रन भी काफी बने। यहां पर काफी ज्यादा रन बनने वाले हैं। चेन्नई और कोलकाता में मैच से पहले काफी बारिश हुई थी। इंदौर में भी स्थितियां अलग नहीं हैं, यहां पर भी बारिश की संभावना है। हालांकि पिच क्यूरेटर चौहान ने बताया कि यहां का ड्रेनेज सिस्टम काफी बढ़िया है और मूसलाधार बारिश के बावजूद 80 लोगों का ग्राउंड स्टाफ महज 1 घंटे के अंदर ही पिच को खेलने लायक बना सकता है। आपको बता दें इस दौरे पर अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह भारत के सामने कमजोर टीम नजर आई है। भारतीय स्पिनरों ने 2 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूरे 10 विकेट चटकाए हैं। उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को पढ़ने में नाकाम रहे हैं। हालांकि कंगारु तेज गेंदबाजों ने इस दौरे पर अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन भेज कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है।