विराट कोहली के दिमाग में घर कर चुका है ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू हेडन

भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाल ही में बल्ले से संघर्ष को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने अपने विचार प्रकट किये हैं। हेडन का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में संभावित थकान महसूस कर रहे हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को दिए इंटरव्यू में हेडन ने कहा, 'हम (ऑस्ट्रेलिया) विराट के दिमाग में बस चुके हैं। हम पूरे देश के दिमाग में बस चुके हैं क्योंकि इस सीरीज का प्रचार ही कुछ अलग अंदाज हो रहा था।' भारतीय टीम का मौजूदा क्रिकेट सत्र पिछले वर्ष सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुआ था। इसके बाद से भारत ने 11 टेस्ट खेले हैं जबकि दो टेस्ट रांची और धर्मशाला में खेले जाना बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन पारियों में केवल 25 रन बनाने वाले विराट ने पिछले 9 टेस्ट में 1206 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीरीज से पूर्व हर विरोधी टीम के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। यह भी पढ़ें : विराट कोहली द्वारा की गई स्लेजिंग पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैट रेनशॉ का पलटवार भारतीय कप्तान पर दमदार प्रदर्शन को दोहराने का दबाव था। मगर वह अब तक फ्लॉप रहे हैं। जी हां विराट कोहली से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, वह उस पर खरे नहीं उतरे और विरोधी टीम को अपना विकेट उपहार के रूप में देकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई महान ओपनर का मानना है कि कड़े क्रिकेट कार्यक्रम के चलते मेहमान टीम ने तीन पारियों में भारतीय कप्तान को जल्दी आउट करने में सफलता हासिल की। उन्होंने स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली टीम की सराहना की, जिन्होंने पुणे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। हेडन नेफ कहा कि एक बार टीम पिछड़ जाए तो फिर उसके लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम अगर वापसी करने में कामयाब रही तो वह मेहमान टीम पर पूरी तरह हावी हो जाएगी। बैंगलोर में जारी दूसरे टेस्ट में परिणाम निकलने की पूरी उम्मीद है। यह मैच रोचक मोड़ पर पहुंच गया हैं, जहां से दोनों टीमों के जीतने की संभावना बराबर की है। इस मैच के बाद भारतीय टीम अगले दो टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसके बाद 5 अप्रैल से आईपीएल में अधिकांश खिलाड़ी व्यस्त हो जाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications