खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह समस्या ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है, जो पैर में फ्रेक्चर के चलते मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके फिजियो ने कहा "बेंगलुरु टेस्ट के दौरान मिचेल को दाएं पांव में दर्द महसूस हुआ लेकिन आशा के अनुरूप कुछ दिनों बाद भी यह ठीक नहीं हुआ है। हमने बेंगलुरु में इसका स्कैन कराने का फैसला किया और दुर्भाग्य से यह फ्रेक्चर है। इसका मतलब यह है कि वे भारत दौरे के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।" उल्लेखनीय है कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने विजय प्राप्त की है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में कंगारू टीम के मुख्य गेंदबाज का बाहर हो जाना उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बता दें कि स्टार्क ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अजिंक्य रहाणे और करुण नायर को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए पवेलियन भेजा था और हैट-ट्रिक के करीब पहुंच गए थे। नायर को बोल्ड करने वाली उनकी गेंद 152 किमी। प्रति घंटे की रफ़्तार की थी। गेंदबाजी के अलावा स्टार्क बल्ले से भी लम्बे हाथ दिखाते हैं और गगनचुम्बी छक्के जड़ने में पीछे नहीं हटते, इसका नमूना उन्होंने पुणे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ते हुए दिखाया था। गौरतलब है कि स्टार्क से पहले मेहमान टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी कंधे की चोट के चलते सीरीज के अंतिम दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। पिछले तीन दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दूसरी बुरी खबर आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस तेज गेंदबाज की जगह लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में किस नाम को शामिल किया जाता है।