तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी का भरोसा

चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान में चल रही टेस्ट सीरीज में अपनी वापसी की उम्मीद जता रहे हैं। उन्होंने माना है कि सीरीज के आखिरी दो मैचों में वह ज़रूर वापसी करेंगे। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर एक प्रेस वार्ता में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कहा "मैं अब पहले से बेहतर हो चुका हूँ और साथ ही मैंने नेट्स में गेंदबाजी का कड़ा अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है, मुझे ज्यादा नहीं मालूम लेकिन मैं इस समय फिट हो चुका हूँ और अच्छा कर रहा हूँ" इसके बाद तूफानी गेंदबाज ने कहा "वर्तमान सीरीज में अभी बहुत सारा क्रिकेट बचा हुआ है, फिलहाल मैं अपना ध्यान इसी पर ही केन्द्रित कर रहा हूँ, जीत और हार एक खेल का हिस्सा होता है, किसी को दोष दिए बिना ही हमें आगामी क्रिकेट पर अपना ध्यान केन्द्रित करने की ज़रुरत है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में ज़रूर वापसी करेंगे" यह भी पढ़िए: हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन से अभी भी असंतुष्ट आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण वह क्रिकेट के मैदान से काफी दूर चल रहे हैं। जहां उनको इंग्लैंड के खिलाफ इस साल खेली गई टी20 सीरीज से पहले कानपूर में टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था, जिससे उनकी सेहत में तेज़ी से और सही ढंग से सुधार हो सके। याद हो तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अपनी घुटने की चोट से धीरे-धीरे उभर रहे हैं और उनको कानपूर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस वजह से जोड़ा गया था जिससे उनके स्वास्थ्य पर सही ढंग से ध्यान दिया जा सके। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच संपन्न हो चुका है और इस मैच को मेहमान टीम 333 रनों से जीत चुकी है। सीरीज का अगला टेस्ट मैच 4 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor